नई दिल्ली। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक भीषण ट्रक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का आरोप 21 वर्षीय भारतीय युवक जश्नप्रीत सिंह पर लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार, वह अवैध प्रवासी बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि जश्नप्रीत नशे की हालत में वाहन चला रहा था और उसने अपनी ट्रक को सैन बर्नार्डिनो काउंटी के फ्रीवे पर धीमी गति से चल रहे ट्रैफिक में जोरदार टक्कर मार दी। इस लापरवाही के कारण तीन लोग मौके पर ही जान गंवा बैठे।
अधिकारियों ने बताया कि जश्नप्रीत के खिलाफ नशे में वाहन चलाने और लापरवाही से हत्या के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी हिरासत में न्यायिक प्रक्रिया जारीहै।