CG ACCIDENT: भानुप्रतापपुर। कोडेकुर्सी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी और अंधेरा होने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।