TEJI KAHLON SHOT : कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी

Date:

TEJI KAHLON SHOT : Punjabi singer Teji Kahlon shot in Canada, Rohit Godara gang claims responsibility

कनाडा. पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में फायरिंग की खबर सामने आई है और सोशल मीडिया पर सक्रिय रोहित गोदारा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। गैंग के पोस्ट में कहा गया है कि तेजीस् पर पेट में गोली लगी है और यह चेतावनी भी दी गई है कि यह “शुरुआत” है।

सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित गोदारा से जुड़े तीन व्यक्तियों महेन्द्र सरण (महेन्द्र सरण दिलाना), राहुल रिनाउ और विक्की फलवान का नाम लेकर हमला करवाने का दावा किया गया। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि तेजी कहलों उनके दुश्मनों को फाइनेंस, हथियार और लोकेशन सपोर्ट दे रहा था और इसलिए उसे निशाना बनाया गया। पोस्ट में स्पष्ट धमकी भरे संदेश भी दिए गए हैं।

कनाडा में भारतीय गिरोहों की हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच यह हमला और चिंता बढ़ाने वाला है। हाल के दिनों में लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गिरोह और अन्य संगठित अपराधियों द्वारा भी कनाडा में कई हमले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर भी हालिया फायरिंग शामिल है। स्थानीय और भारतीय मीडिया इस पूरे घटनाक्रम पर सतर्कता बरतने की बात कर रहे हैं।

कनाडा पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई और हमले के पीछे के स्पष्ट मकसद की पड़ताल जारी है; साथ ही कनाडाई पुलिस से इस बारे में और जानकारी मिलने का इंतजार है।

यह मामला पंजाबी समुदाय और कलाकारों के बीच सुरक्षा पर नई बहस खड़ी कर रहा है, खासकर ऐसे समय में जब विदेशों में बैठे गिरोह खुलेआम धमकियां और हिंसा की घटनाओं के दावे कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related