CG BIG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष सिंह को केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में पदस्थ किया है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अवर सचिव संजीव कुमार ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आशुतोष सिंह को प्रतिनियुक्ति पर रिलीव करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार, उन्हें सीबीआई में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर नियुक्त किया गया है।

