CG CRIME : Head constable’s wife and daughter brutally murdered…
सूरजपुर। जिले में 13 अक्टूबर की रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और मासूम बेटी को आरोपियों ने बेरहमी से चाकू से काटकर हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम में पत्नी से रेप की पुष्टि हुई है।
मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के नेतृत्व में तीन अन्य आर्यन विश्वकर्मा, चंद्रकांत चौधरी और रिंकू सिंह ने इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया। कुलदीप के दो अन्य साथियों ने भागने में मदद की थी। आरोपी ने पहले हेड कॉन्स्टेबल पर खौलता तेल डालने और फायरिंग करने की कोशिश की थी।
घटना की पृष्ठभूमि में कुलदीप साहू और हेड कॉन्स्टेबल के बीच पुराना विवाद था। कुलदीप के भाई संदीप साहू के साथ एक झगड़े के बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया था, जिससे कुलदीप भड़क गया और बदला लेने की योजना बनाई।
वारदात के बाद मां-बेटी की नग्न लाशें घर से 5 किलोमीटर दूर फेंक दी गईं, जिसके बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कुलदीप साहू की गाड़ियों में आग लगाई गई और एनकाउंटर की मांग उठी।
सूरजपुर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला विचाराधीन है। अब तक 33 से अधिक गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। पुलिस, फोरेंसिक और साइबर सेल की गवाही शेष है। अभियोजन पक्ष के वकील संजय अंबष्ट ने बताया कि जल्द ही बयान दर्ज किए जाएंगे।
सरगुजा आईजी और पुलिसकर्मी इलाके में सक्रिय हैं। प्रशासन ने इस घटना के बाद सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे को पदस्थ रखा, जबकि एसपी एमआर अहिरे को हटा दिया गया।
