CG BREAKING: Strict stance on religious conversion and healing meetings, big statement by Deputy Chief Minister Vijay Sharma
रायपुर। मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में धर्मांतरण और चंगाई सभा के मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ जल्द ही देश का सबसे सशक्त कानून लाया जाएगा। उन्होंने चंगाई सभाओं को भी बंद करने की बात कही, क्योंकि ये लोगों को भ्रमित करने के लिए आयोजित की जाती हैं।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने 3-4 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को फटकार लगाई थी। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जिन एसपी का प्रदर्शन ठीक नहीं है, उन्हें सुधार का आखिरी मौका दिया गया है और यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ एनडीए की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अब देखना यह है कि वे वहां जाकर वास्तव में लड़ाई करेंगे या टिकट बेचेंगे।
