CG News : कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ के परिसर में महिला बाउंसरों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी में भूविस्थापितों के साथ चल रहे विवादों को निपटाने के लिए महिला बाउंसरों की तैनाती की गई थी।
वायरल वीडियो में के अनुसार महिला बाउंसरें एक युवक को बाल पकड़कर घसीट रही हैं और उसकी जमकर पिटाई कर रही हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने कंपनी प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसी पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, युवक का कंपनी के अधिकारियों से किसी मुद्दे पर विवाद हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
