त्योहारों में बढ़ी सुरक्षा: रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर, जुआ-सट्टा पर होगी सख्त कार्रवाई

Date:

रायपुर। त्योहारी सीजन को देखते हुए राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर शहर में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।

थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश

इस बैठक में एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में भीड़भाड़ बढ़ जाती है, ऐसे में जुआ-सट्टा, चोरी, स्नैचिंग और ट्रैफिक उल्लंघन जैसे अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। भीड़भाड़ वाले बाजारों में वाहनों की एंट्री पर रोक, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। साथ ही, बाजारों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी निगरानी को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए। त्योहारों के दौरान महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क और जिम्मेदार से ड्यूटी निभाने की हिदायतें दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related