CG CRIME: खैरागढ़। छुईखदान नगर के मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स में बीती रात नकाबपोश चोरों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। देर रात करीब 2 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और कुछ ही मिनटों में 5 किलो से अधिक चांदी के जेवर समेटकर फरार हो गए।
सुबह जब दुकान खोली गई तो अंदर का नजारा देखकर दुकान संचालक परमेश्वर सोनी के होश उड़ गए। अलमारियां टूटी हुई थीं और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत छुईखदान पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से फिंगरप्रिंट्स और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

