Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में बुधवार रात एक युवक ने जमकर हंगामा मचा दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी बाइक अस्पताल के रैंप पर चढ़ा दी और कांच का गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने समय रहते उसे रोक लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पहले अस्पताल के अंदर पहुंचा था और वहां मौजूद कर्मचारियों से विवाद करने लगा। इसके बाद उसने स्टील की चेयर उठाकर फेंक दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल बना रहा। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
