chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: गोविंदा के गरबा कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, भगदड़ में बच्ची और महिलाएं घायल

CG NEWS: अंबिकापुर। नवरात्रि के मौके पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शिरकत की. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग गोविंदा को देखने पहुंचे थे. इससे अफरा-तफरी मच गई है, और भगदड़ में 7 साल की बच्ची का पैर टूट गया. इसके अलावा दो महिलाएं भी चोटिल हो गई है. नवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अम्बिकापुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. गोविंदा शहर के एक निजी होटल में आयोजित गरबा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान वो अपने ही फिल्मों के गानों पर ठुमके लगाए. वहीं गोविंदा के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंह देव भी स्टेज पर नजर आएं. वहीं कार्यक्रम के दौरान गोविंदा को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. 7 साल की लड़की का पैर फ्रैक्चर हुआ. दो महिलाएं भी चोटिल हो गई है. वहीं हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.

Share This: