chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्य सचिव विकास शील ने संभाला कार्यभार

CG NEWS : Newly appointed Chief Secretary of Chhattisgarh Vikas Sheel took charge.

रायपुर, 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार के नवनियुक्त मुख्य सचिव विकास शील ने आज मंत्रालय, महानदी भवन में अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। विकास शील छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव हैं।

कार्य अनुभव और पूर्व पद

मुख्य सचिव बनने से पहले विकास शील एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे। आईएएस बनने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला और नवंबर 2000 में राज्य विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ कैडर में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने कोरिया, बिलासपुर और रायपुर जिलों के कलेक्टर के रूप में भी कार्य किया।

विकास शील ने स्कूल शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभागों में सचिव पदों पर सेवाएँ दी हैं। इसके अतिरिक्त, अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक वे राजधानी रायपुर के कलेक्टर भी रहे। वर्ष 2018 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में कार्यरत रहे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति मंत्रालय के जल जीवन मिशन में मिशन डायरेक्टर के पद पर योगदान दिया।

शैक्षणिक योग्यता

विकास शील का जन्म 10 जून 1969 को हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. और एम.ई. की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा, उन्होंने सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी, अमेरिका से लोक प्रशासन में मास्टर और एग्जीक्यूटिव मास्टर डिग्री तथा स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन एवं नीति में एडवांस्ड स्टडी का सर्टिफिकेट कोर्स किया है।

विकास शील की नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रशासनिक तंत्र के लिए नई दिशा और अनुभव लेकर आएगी, जिससे राज्य की योजनाओं और नीतियों के क्रियान्वयन में और मजबूती आएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: