CG POLICE PROMOTION : छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 ASI बने सब इंस्पेक्टर …

Date:

CG POLICE PROMOTION : Major administrative reshuffle in Chhattisgarh Police, 31 ASIs promoted as Sub Inspectors…

रायपुर, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने राज्य के 31 सहायक उपनिरीक्षकों (ASI) को सब इंस्पेक्टर (SI) पदोन्नत करने का आदेश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक यह प्रमोशन हाल ही में जारी की गई योग्यता सूची के आधार पर किए गए हैं। इस फैसले के साथ ही अब इनके निचले क्रम के हवलदारों के लिए एएसआई बनने का रास्ता भी साफ हो गया है।

पदोन्नति पाने वाले सभी 31 सब इंस्पेक्टरों को फिलहाल वर्तमान पदस्थापना पर ही रखा गया है। हालांकि, इनके ट्रांसफर और नई पदस्थापना की सूची बाद में जारी की जाएगी।

प्रमोशन से मनोबल ऊंचा

पुलिस महकमे का मानना है कि इस तरह की पदोन्नतियां न केवल बल का मनोबल बढ़ाती हैं, बल्कि कार्यक्षमता में भी सुधार लाती हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...