DRUG SMUGGLERS ARRESTED : Heroin worth Rs 12 crore recovered, 5 smugglers behind bars!
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। उत्तरी दिल्ली में हुई इस ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई नशे के काले कारोबार पर बड़ा प्रहार है।
ऐसे बिछाया पुलिस ने जाल
दिल्ली पुलिस को बाहरी उत्तरी इलाके में लंबे समय से ड्रग्स तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद एक विशेष खुफिया अभियान शुरू किया गया। कई दिनों की निगरानी के बाद पुलिस ने तस्करों के नेटवर्क को धराशायी कर दिया। इस दौरान 3.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार हुए 5 शातिर तस्कर
ऑपरेशन में पांच आरोपियों को पकड़ा गया, जो दिल्ली समेत कई जगहों पर नशे का नेटवर्क फैला रहे थे। पुलिस का मानना है कि इनकी कड़ियां राजधानी से बाहर भी जुड़ी हो सकती हैं। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।
नशामुक्त दिल्ली की मुहिम
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन राजधानी को नशे के जाल से मुक्त करने की मुहिम का हिस्सा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा – “हमारा लक्ष्य इस कारोबार को जड़ से खत्म करना है। यह कार्रवाई उसी दिशा में बड़ा कदम है।”
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसका पूरा नेटवर्क कितना फैला हुआ है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
