MUDA LAND SCAM : Former commissioner Dinesh Kumar arrested in money laundering case
बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार को अवैध भूमि आवंटन मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हुई है। कुमार को बेंगलुरु की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी।
अवैध भूमि आवंटन और विशेष लाभों का खेल
ईडी ने आरोप लगाया है कि कुमार अपने कार्यकाल के दौरान ‘‘विशेष लाभों’’ के बदले बड़े पैमाने पर अवैध भूमि आवंटन में शामिल थे। मंगलवार को एजेंसी ने उनके बेंगलुरु स्थित दो आवासीय परिसरों पर छापेमारी की थी। जांच में सामने आया है कि कुमार ने कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई।
किन-किन के नाम आए सामने?
ईडी की जांच कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस की FIR पर आधारित है। इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बी.एम. पार्वती, मुख्यमंत्री के रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी, और देवराजू (जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदी और पार्वती को उपहार में दी) के नाम शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती के खिलाफ ईडी की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि एजेंसी का रवैया राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों में संदेहास्पद रहा है। अदालत ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें पार्वती के खिलाफ कार्रवाई को रद्द कर दिया गया था।
गृह मंत्री का बयान
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा – “इससे पुष्टि होती है कि देश में अब भी न्याय कायम है।”
मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण घोटाला राज्य की राजनीति और प्रशासन दोनों को हिला चुका है। ईडी अब आगे की जांच में और बड़े खुलासे कर सकती है।
