Emmy Awards 2025: इंडिया में कब और कहां देखें 77वां एमी अवॉर्ड्स, यहां पढ़िए टाइमिंग से लेकर OTT प्लेटफॉर्म तक की डिटेल्स

Date:

Emmy Awards 2025: नई दिल्ली। हर साल एमी अवॉर्ड्स का इंतजार हॉलीवुड के साथ-साथ इंडियन ऑडियंस को भी बेसब्री से रहता है। एक महीने पहले यानी कि 16 जुलाई को 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा की गई थी और साथ ही ये जानकारी भी शेयर की गई थी की सितंबर में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा।

Emmy Awards 2025: इस बार 77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन कहां और किस तारीख को किया जाएगा। टीवी और ओटीटी पर दर्शक एमी अवॉर्ड्स कब प्रसारित होगा, विदेशी के साथ-साथ इंडियन ऑडियंस सबसे बड़े फंक्शन को भारत में कब और कहां देख सकती हैं, नीचे हर छोटी-बड़ी डिटेल्स आपको मिल जाएगी।

इस तारीख को होगा एमी अवॉर्ड का ग्रैंड आयोजन

Emmy Awards 2025: द हॉलीवुड रिपोर्ट्स की एक खबर के मुताबिक, 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का ग्रैंड इवेंट 14 सितंबर को लॉस एंजेलिस, कैलीफोर्निया के पीकॉक थिएटर में होगा। इस फंक्शन की होस्टिंग की कमान ‘सैटरडे नाइट लाइव फेम’ नैट बार्गेट्ज (Nate Bargatze) संभालेंगे, तो वहीं सिडनी स्वीनी, जेन्ना ओर्टेगा, स्टेफन कॉलबर्ट और जूड लॉ जैसे सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे।

Emmy Awards 2025: यूएस में रहने वाले लोग एमी अवॉर्ड्स 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग को पैरामाउंट+ पर शाम 8 बजे संडे को 14 सितंबर को देख सकते हैं। वहीं सीबीएस (CBS) पर एमी रेड कारपेट का प्री शो इवेंट शाम को 7 बजे के आसपास होगा और पीटी पर प्रसारित होगा। इसके अलावा एमी अवॉर्ड 2025 को CBS के थ्रू यूट्यूब टीवी, हुलु+लाइव टीवी, डायरेक्टटीवी स्ट्रीम और फुबू पर भी देख सकते हैं।

भारत में कब और कहां देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स?

Emmy Awards 2025: रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी अवॉर्ड्स 15 सितंबर को भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर सुबह 5:30 बजे से सुबह 8:30am तक प्रसारित किया जाएगा। इस शो को होस्ट करने वाले नैट बार्गेट्ज ने CNN से बातचीत में एमी अवॉर्ड्स के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, “अवॉर्ड शो के तौर तरीकों के साथ तालमेल बिठाकर, हम मस्ती करेंगे। हम दूसरों के साथ-साथ खुद का भी मजाक उड़ाएंगे, हम अच्छी तरह से मस्ती करेंगे”।

Emmy Awards 2025: एक तरफ जहां नैट प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स होस्ट करेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ केविन फ्राजियर और निशेल टर्नर ‘एमी रेड कारपेट’ को होस्ट करते हुए फन चैट करेंगे। एमी अवॉर्ड्स में इस बार जिसे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं, उसमें ‘द पेंगुइन’ और HBO की ही ‘द व्हाइट लोटस’ शामिल है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...