MANEKA GANDHI STATEMENT : Even God ran away from the four Dhams – Maneka Gandhi
नई दिल्ली। बीजेपी नेता और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने चार धाम यात्रा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है भगवान भी चार धामों से भाग गए हैं। पिछले साल 700 जानवर हेमकुंड से गिरकर मारे गए। ऐसे हालात में भगवान टिकेंगे कहां?” मेनका ने बताया कि जहां कभी घास के मैदान और फूलों की खूबसूरती से स्वर्ग जैसा अनुभव होता था, अब वहां जाना दिल तोड़ देने वाला है।
कबूतरों पर FIR और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया
मुंबई में कबूतरों के बीट संक्रमण के कारण पक्षियों को दान देने पर FIR जारी की गई। प्रियंका गांधी ने कहा कि दुनिया में कबूतरों से आज तक किसी की मौत नहीं हुई है। मुंबई में 57 कबूतरखाने हैं, जिनमें से कुछ तो तोड़ दिए गए हैं। उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पुनः कबूतरखाने बनाए जाएंगे।
जंगली सूअरों के खात्मे पर चेतावनी
केरल सरकार के जंगली सूअरों को मारने के फैसले पर मेनका गांधी ने चेतावनी दी कि यदि सूअरों को मारा गया तो अगले पांच सालों में जंगल में एक भी पेड़ नहीं बचेगा। उन्होंने बताया कि जंगलों में फैलने वाला ब्रैकन फर्न केवल जंगली सूअरों द्वारा खाया जाता है, अन्यथा यह पेड़ों की वृद्धि रोक देता है।
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
मेनका गांधी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों से जुड़े आदेश का स्वागत किया। कोर्ट ने कहा कि शेल्टर होम में मौजूद कुत्तों को बाहर छोड़ा जाए, जबकि आक्रामक और रेबीज से प्रभावित कुत्तों का नसबंदी और रखरखाव किया जाए। मेनका ने फैसले पर संतोष जताते हुए इसे महत्वपूर्ण कदम बताया।
मेनका गांधी ने चार धाम यात्रा, जंगली जीवन और पक्षियों के संरक्षण को लेकर सरकारों और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पर्यावरण और जानवरों की सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठाना अब वक्त की मांग है।
