PM MODI NORTHEAST TOUR : भारी बारिश में भी पीएम जनता के बीच, मणिपुर-मिजोरम में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास!

Date:

PM MODI NORTHEAST TOUR : PM among public even in heavy rain, laid the foundation stone of projects worth crores in Manipur-Mizoram!

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान वे 71,850 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मिजोरम: नई रेल लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम के बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया। खराब मौसम के बावजूद पीएम ने हेलिकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने का फैसला किया ताकि जनता से सीधे मिल सकें। पीएम मोदी ने कहा कि मिजोरम की जनता के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, और आइजोल अब भारत के रेलवे मानचित्र पर पूरी तरह जुड़ गया है।

मणिपुर: हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

मणिपुर के चुराचांदपुर और इम्फाल में पीएम मोदी ने लगभग 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें शामिल हैं:

मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना (3,600 करोड़ रुपये)

पाँच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (2,500 करोड़ रुपये)

मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) परियोजना

नौ स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के छात्रावास

इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, जिनमें सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड भवन, नया पुलिस मुख्यालय और चार जिलों में महिलाओं के लिए इमा मार्केट शामिल हैं

पीएम मोदी ने कहा, “मणिपुर की धरती हौसलों और मेहनत की धरती है। हम विकास और कनेक्टिविटी में लगातार काम कर रहे हैं। 2014 के बाद से रेलवे लाइन और सड़क नेटवर्क बढ़ाने के लिए प्रयास जारी हैं।”

राजनीतिक प्रतिक्रिया

मणिपुर दौरे के दौरान कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन भी देखा गया। प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का यह कदम स्वागत योग्य है, लेकिन इसे पहले उठाया जाना चाहिए था। सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि विपक्षी दल उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री सभी संगठनों और लोगों को साथ लेकर विश्वास कायम करेंगे।

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार मणिपुर और मिजोरम में स्थिरता, विकास और समावेशी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खराब मौसम के बावजूद जनता से मिलने और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए विशेष प्रयास किया।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...