गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ पर CM साय का बयान, कहा- BJP सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई जारी

रायपुर. भारत के नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण में शामिल होकर मुख्यमंत्री साय दिल्ली से वापस लौट आए हैं. रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गरियाबंद मुठभेड़ में नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता को लेकर बड़ा बयान दिया है.
गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद केंद्रीय सुरक्षा बल और छत्तीसगढ़ पुलिस बल के जवान साहस के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं, जिसमें जवानों को सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को गरियाबंद में हुए नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने भारी सफलता हासिल की है. उन्होंने जवानों के साहस को नमन किया.