CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, मौसम विभाग ने वज्रपात की दी चेतावनी

CG WEATHER UPDATE : Monsoon active in Chhattisgarh, Meteorological Department warns of lightning
रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई स्थानों पर तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है।
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 95 प्रतिशत और शाम की 72 प्रतिशत रही। शहर में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि आसपास के जिलों में तेज वर्षा हुई।
दुर्ग सबसे गर्म और ठंडा
दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे अधिक और सबसे कम तापमान रहा। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को राजधानी में आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
जिलेवार बारिश के आंकड़े
भैसमा में 120 मिमी, डोंडी लोहारा में 90 मिमी, अड़भार में 70 मिमी, कटघोरा और रामानुजगंज में 60-60 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा सक्ती, केल्हारी, चांपा, लैलूंगा, कोटाडोल, अकलतरा और मनेंद्रगढ़ सहित कई जगहों पर 40 से 50 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
मानसून की स्थिति
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रहा है। साथ ही मानसून द्रोणिका जैसलमेर से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जिसके चलते आने वाले दिनों में भी वर्षा का दौर जारी रहेगा।