AJIT PAWAR vs IPS OFFICER : महिला IPS ने डिप्टी CM अजित पवार को नहीं पहचाना, कार्रवाई की धमकी का वीडियो वायरल

AJIT PAWAR vs IPS OFFICER : Female IPS did not recognize Deputy CM Ajit Pawar, video of threat of action goes viral
सोलापुर, 5 सितम्बर। महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल उस वक्त मच गई, जब महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा ने डिप्टी सीएम अजित पवार को ही पहचानने से इंकार कर दिया। मामला अवैध मुरुम खनन पर कार्रवाई से जुड़ा है।
दरअसल, डीएसपी अंजना कृष्णा जब सोलापुर जिले के कुर्डू गांव में छापेमारी करने पहुंचीं तो ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। इसी बीच एनसीपी नेता बाबा जगताप ने अजित पवार से फोन पर बात कराई। पवार ने खुद को “डिप्टी सीएम” बताते हुए कार्रवाई रोकने को कहा, लेकिन अंजना कृष्णा ने पहचानने से मना कर दिया और कहा कि वह सीधे कॉल करें।
इस पर नाराज अजित पवार ने कहा – “इतनी हिम्मत है तुम्हारी? मैं एक्शन लूंगा।” बाद में वीडियो कॉल कर उन्होंने कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया। पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कौन हैं अंजना कृष्णा?
अंजना कृष्णा 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल सोलापुर के करमाला में डीएसपी पद पर तैनात हैं। वह केरल की रहने वाली हैं और यूपीएससी 2022 में AIR-355 रैंक हासिल कर आईएएस बनीं। अंजना अपनी ईमानदारी और सख्त प्रशासनिक रवैये के लिए जानी जाती हैं।