RAIPUR DRUG SYNDICATE : क्वीन नव्या ने गिनाए रसूखदारों के नाम, ड्रग सिंडिकेट में बड़ा खुलासा

RAIPUR DRUG SYNDICATE : Queen Navya names the names of influential people, big revelation in drug syndicate
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन, दिल्ली से लाई गई एमडीएमए और पाकिस्तान निर्मित पिस्टल जब्त की है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस सिंडिकेट में 850 से अधिक रईसजादे शामिल पाए गए हैं, जिनमें होटल कारोबारी और राजनेताओं के बेटे भी शामिल हैं। नव्या मलिक से करीब 30 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसमें एमडीएमए खरीदने वाले रसूखदारों की महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके अलावा पंजाब निवासी लवजीत सिंह और रायपुर निवासी रुपिंदर सिंह उर्फ पाब्लो को भी गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इस सिंडिकेट में युवतियों की भी संलिप्तता है। वे ड्रग्स सप्लाई के साथ-साथ पार्टियों में नेटवर्क फैलाने का काम भी कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि केवल गिरफ्तार आरोपियों तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जिन 850 से अधिक रसूखदारों के नाम सामने आए हैं, उनकी भी जल्द पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अब पूरे नेटवर्क को उजागर करने और सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है।