chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CGPSC COPY CHECKING SCAM : मूल्यांकन में बड़ा सवाल ! अनुभवहीन शिक्षकों से कराई जा रही कॉपियों की जांच

CGPSC COPY CHECKING SCAM : Big question in evaluation! Inexperienced teachers are being made to check the copies

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए कड़े नियम बनाए थे जूते पर बैन, फूल शर्ट पर रोक और सख्त जांच-परख। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि इतनी कड़ाई के बाद मूल्यांकन भी निष्पक्ष होगा। लेकिन अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, CGPSC की आंसरशीट जांचने का जिम्मा अनुभवहीन और अनुचित रूप से चयनित शिक्षकों को सौंपा गया है। आरोप है कि विद्याभूषण शर्मा और सलीम जावेद जैसे शिक्षक, जो PGBT कॉलेज बिलासपुर में जुगाड़ से डेपुटेशन पर कार्यरत हैं, रायपुर में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा, मीता मुखर्जी, जो प्रभारी प्राचार्य हैं, उन्हें भी मूल्यांकनकर्ता बनाया गया है, जबकि उनके पास अध्यापन का अनुभव नहीं है।

शिक्षक संगठन और अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया है कि जब SCERT में अनुभवी शिक्षक मौजूद हैं, तो फिर उन्हें दरकिनार कर शिक्षाकर्मी से बने लेक्चरर्स को कॉपियों की जांच का काम क्यों दिया गया? यह पूरी प्रक्रिया लालच, जुगाड़ और अपारदर्शिता की ओर इशारा करती है।

246 पदों पर भर्ती

CGPSC ने 2024-25 में कुल 246 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, लेखाधिकारी और नायब तहसीलदार जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि कॉपी जांच में गड़बड़ी हुई, तो भविष्य के डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: