GANESHOTSAV DJ BAN : गणेशोत्सव पर रायपुर में डीजे बैन, पुलिस सख्त, धुमाल संघ बोला – बजाएंगे …

Date:

GANESHOTSAV DJ BAN : DJ banned in Raipur on Ganeshotsav, police strict, Dhumal Sangh said – will play …

रायपुर। राजधानी समेत देशभर में 27 अगस्त से गणेशोत्सव की धूम शुरू हो जाएगी। इस बीच रायपुर पुलिस ने डीजे बजाने को लेकर सख्त रुख अपनाया है। रायपुर एएसपी लखन पटले ने डीजे संचालकों के साथ बैठक कर साफ कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार केवल पारंपरिक वाद्ययंत्रों की अनुमति होगी, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि डीजे संचालन के लिए किसी भी तरह की NOC जारी नहीं की जाएगी। अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक स्थानों से 100 मीटर के दायरे में डीजे पूरी तरह बैन रहेगा। रात 10 बजे के बाद डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और बार-बार उल्लंघन करने पर गाड़ी तक राजसात की जाएगी।

वहीं, डीजे धुमाल संघ रायपुर ने पुलिस की पाबंदी का विरोध करते हुए कहा कि डीजे नहीं बजाने से सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। संघ अध्यक्ष गौतम महानंद ने कहा कि गणेशोत्सव में कम साउंड पर डीजे-धुमाल बजाकर परंपरा निभाई जाएगी। पिछले साल भी डीजे बजाने पर भारी भरकम चालान काटा गया था, लेकिन इस बार कम आवाज में गणपति बप्पा का स्वागत और विदाई की जाएगी।

इस सख्ती ने राजधानी में माहौल गरमा दिया है और अब देखना होगा कि गणेशोत्सव के दौरान पुलिस और डीजे संचालक आमने-सामने आते हैं या कोई बीच का रास्ता निकलता है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related