Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT : ट्रक की टक्कर से बाल-बाल बचे दो बच्चे, CCTV में कैद घटना

CG ACCIDENT : Two children narrowly escape a truck collision, incident captured on CCTV

गरियाबंद। फिंगेश्वर नदी मोड़ पर 15 अगस्त शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बच्चे ट्रक के नीचे आते-आते बच गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक साइकिल से सड़क पार कर रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। यह हादसा इतना गंभीर था कि पलक झपकते ही दोनों की जान जा सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि बच्चे सुरक्षित बच गए और चंद सेकंड बाद उठते नजर आए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फिंगेश्वर नदी मोड़ पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी न होने से हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Share This: