Independence Day : स्वतंत्रता दिवस दौड़ में शामिल हुए सीएम साय, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ लगाई दौड़

Date:

Independence Day : रायपुर/बलौदाबाजार. पूरे देश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ दौड़ लगाई.

Independence Day : खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से तेलीबांधा तालाब से भारत माता चौक तक आयोजित दौड़ में लोग हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ते नजर आए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय के साथ खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार मौजूद रहे.

Independence Day : इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा तिरंगा पूर्वजों के वर्षों के संघर्षों और बलिदान का जीवंत प्रतीक है. हम सभी तिरंगे की शान को हमेशा बनाए रखेंगे, अपने अमर बलिदानियों को कभी नहीं भूलेंगे और सभी मिलकर विकसित, समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे. विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को भी मालूम हो. जब भारत-पाकिस्तान अलग हुए, तो कितने लोगों को इसकी पीड़ा झेलनी पड़ी. कितने लोगों की हत्या हुई. इससे नई पीढ़ी अवगत होगी. इसीलिए विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं.

बलौदाबाजार में भी हुई स्वतंत्रता दौड़
Independence Day : बलौदाबाजार में भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी व हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल के मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंची, जहां अतिथियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस का महत्व और इस दौड़ के आयोजन का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत किया गया.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...