RAIPUR SPA CENTER SEX RACKET : फिर बेनकाब हुआ स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का नेटवर्क …

RAIPUR SPA CENTER SEX RACKET : The prostitution network running under the guise of a spa center was exposed again…
रायपुर. RAIPUR SPA CENTER SEX RACKET राजधानी रायपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का बड़ा खुलासा हुआ है। न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी में कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं और युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। युवतियों ने कबूला कि उन्हें बाहर के राज्यों से लाकर इस धंधे में जबरन धकेला गया।
कड़वा सच : युवतियों ने पुलिस के सामने खोला राज
RAIPUR SPA CENTER SEX RACKET पूछताछ में युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर की महिला संचालिका ही सौदे तय करती थी। वह बाहरी राज्यों से लड़कियों को बुलाकर मोटी रकम के लालच में देह व्यापार करवाती थी। युवतियों को जबरन ‘मालदार’ ग्राहकों के पास भेजा जाता था।
26 मई की रेड में हुआ खुलासा
RAIPUR SPA CENTER SEX RACKET 26 मई को रायपुर पुलिस ने एक साथ शहर के 80 से अधिक स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी। उसी दौरान न्यू राजेंद्र नगर के इस स्पा सेंटर में पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुएं और संदिग्ध गतिविधियाँ पकड़ीं।
संचालिका पर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज
RAIPUR SPA CENTER SEX RACKET युवतियों के बयान और सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला संचालिका पर अपराध क्रमांक 103/2025 के तहत धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
राजनीतिक संरक्षण से फल-फूल रहा यह नेटवर्क
RAIPUR SPA CENTER SEX RACKET रायपुर में अब स्पा सेंटर पाश कॉलोनियों से निकलकर हर गली-मोहल्ले तक फैल चुके हैं। इनका संचालन कुछ राजनीतिक रसूखदार छुटभैया नेताओं की सरपरस्ती में हो रहा है। पुलिस कार्रवाई के बावजूद इन सेंटरों का धंधा और फैलता जा रहा है।