CHOUTUPPAL ROAD CRASH : Two DSPs died in a road accident, they were going to investigate a case…
चौटुप्पल (तेलंगाना), 26 जुलाई 2025। आंध्र प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा में पदस्थ दो उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) की शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा चौटुप्पल के कैतापुरम गांव रोड पर सुबह करीब 4:45 बजे हुआ।
मृत अधिकारियों की पहचान चक्रीधर राव और शांथा राव के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद और ड्राइवर नरसिंह राव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारों अधिकारी एक मामले की जांच के सिलसिले में हैदराबाद जा रहे थे। अचानक तेज़ रफ्तार से आ रही एक लॉरी डिवाइडर पार कर उनकी कार से आमने-सामने टकरा गई।
चौटुप्पल थाना प्रभारी जी. मनमाधा कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

