chhattisagrhTrending Now

Raipur Breaking : फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना गिरफ्तार

Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर से फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं (वीरेन्द्र और रोहित तोमर) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की तलाश करते हुए रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस भावना तोमर से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के जरिए पुलिस भावना से तोमर बंधुओं से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने भावना तोमर को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी भी पुलिस तोमर बंधुओं की तलाश कर रही है।

तोमर बंधुओं के खिलाफ 38 मामले दर्ज

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में कुल 38 अपराध मामले दर्ज हैं। इसमें से 30 केस तो पुराने हैं और बाकी के 8 मामले पिछले महीने ही दर्ज किए गए हैं। दरअसल, तोमर बंधुओं के खिलाफ कार्रवाई की सूचना मिलते ही राज्य के अलग-अलग जिले से पीड़ित पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। प्रदेश के लोग अब लोग सामने आकर तोमर बंधुओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

 

Share This: