PHOTOS : राहुल गांधी से मिले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और विधायक, जाति जनगणना पर मंथन …

PHOTOS : Chhattisgarh Congress leaders and MLAs met Rahul Gandhi, discussed caste census …
दिल्ली, 14 जुलाई 2025। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज AICC मुख्यालय में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासी विधायकों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने विधायकों से जातिगत जनगणना, वन अधिकार, और आदिवासी क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से बातचीत की। बैठक में छत्तीसगढ़ से विधायक लखेश्वर बघेल, इंदरशाह मंडावी, फूल सिंह राठिया समेत कई नेता मौजूद रहे।
बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने आदिवासी विधायकों से फील्ड लेवल पर जनसंपर्क, संगठन की गतिविधियों और समुदाय की प्रमुख मांगों को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की आवाज संसद से सड़क तक उठाई जाएगी और पार्टी आदिवासी हितों के लिए वचनबद्ध है।
राहुल गांधी की यह बैठक आदिवासी जनाधार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। कांग्रेस अब मिशन 2029 के तहत जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर नए सिरे से फोकस कर रही है।