INDIGO FLIGHT EMERGENCY LANDING : इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मचा हड़कंप

INDIGO FLIGHT EMERGENCY LANDING : Emergency landing of Indigo flight going from Indore to Raipur, created commotion
इंदौर, 8 जुलाई 2025। INDIGO FLIGHT EMERGENCY LANDING इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भर रही इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खामी के चलते देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट ने सुबह 6:30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यात्रियों को जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई।
पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की जानकारी दी और विमान को सुरक्षित लौटाकर सुबह 7:15 बजे लैंड करा दिया। फ्लाइट में ‘फॉल्स अलार्म’ के संकेत मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया।
INDIGO FLIGHT EMERGENCY LANDING एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा सेवाओं को अलर्ट पर रखा था। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
फ्लाइट सेवा रद्द, तकनीकी जांच जारी
INDIGO FLIGHT EMERGENCY LANDING सुरक्षा जांच के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने इस विमान को अस्थायी रूप से सेवा से बाहर कर दिया है। इंदौर-रायपुर रूट की यह उड़ान रद्द कर दी गई है और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सूचित किया जा रहा है।