CG VIRAL VIDEO : Bridge broke, road closed… Mitanin became an angel, carried the patient on her back across the river and took him to the hospital…
जशपुर। CG VIRAL VIDEO छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड में मानवता और सेवा की मिसाल देखने को मिली, जहां एक मितानिन ने प्रसव के बाद महिला और उसके नवजात को अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। मामला ग्राम पंचायत सोनक्यारी के सतालूटोली गांव का है।
CG VIRAL VIDEO यह घटना 2 जुलाई की है, जब संगीता बाई नामक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। लगातार बारिश के कारण गांव की पुलिया बह गई थी और कच्चे रास्ते की हालत इतनी खराब हो गई कि एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई। ऐसे में मितानिन बिफनी बाई ने मौके पर पहुंचकर संगीता बाई की घर पर सुरक्षित डिलीवरी कराई।
CG VIRAL VIDEO अगले दिन, जब महिला और नवजात को अस्पताल ले जाना जरूरी हुआ, तब बिफनी बाई ने संगीता बाई को अपनी पीठ पर उठाया और एक अन्य महिला ने नवजात को गोद में लिया। नदी पार कर, करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर वे सोनक्यारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
CMHO डॉ. जी.एस. जात्रा ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने मितानिन की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना की प्रशंसा की और कहा कि यह घटना ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में मितानिनों की भूमिका को दर्शाती है।
