chhattisagrhTrending Now

Raipur Breaking: माधवराव सप्रे स्कूल में बच्चों के साथ धर्मांतरण का मामला, तीन महिलाएं गिरफ्तार

Raipur Breaking: रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला के बाहर शुक्रवार को धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। स्कूल के सामने तीन महिलाओं द्वारा बच्चों को “चर्च कौन-कौन जाता है, चर्च जाना चाहिए” जैसे शब्दों से बरगलाने की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के सहयोग से सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया।

पुलिस ने जिन तीन महिलाओं को पकड़ा है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

विभा मसीह, पत्नी अजय मसीह, निवासी लभांडी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ममता चौहान, पत्नी दीपक चौहान, निवासी देवेन्द्र नगर नम्रता चौहान, पत्नी प्रकाश चौहान, निवासी देवेन्द्र नगर

बताया जा रहा है कि ये महिलाएं स्कूल के पास खड़े होकर विद्यार्थियों से संवाद कर रही थीं और उन्हें चर्च आने के लिए प्रेरित कर रही थीं। जैसे ही स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला धार्मिक प्रभाव और धर्मांतरण की कोशिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह भी जांच कर रही है कि क्या इन महिलाओं का संबंध किसी बड़े नेटवर्क या संगठन से है। पूछताछ और विवेचना जारी है।

Share This: