बड़ी खबर : रायपुर से लगे इस गांव के दो कुओं में मिला बच्चों का शव, मचा हड़कंप

Date:

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों के शव अलग-अलग किसानों की बाड़ी के कुएं में मिले हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। दो बच्चों के शव मिलने की पुष्टि अमलेश्वर थाना पुलिस ने की है।

यह घटना पाटन ब्लॉक के खम्हरिया गांव की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गांव वालों से सूचना मिली कि दो कुओं से दुर्गंध आ रही है। जिसके बाद अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। दिल दहला देने वाली बात यह है कि दोनों बच्चों के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों बच्चों के शव करीब चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं।

एक बच्चे की उम्र करीब 10 वर्ष और दूसरे की लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल दोनों के शवों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...