Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

AHMEDABAD AIR INDIA PLANE CRASH : सेना कैंट के पास क्रैश… अहमदाबाद हादसे के पीछे कोई गहरी साजिश?

AHMEDABAD AIR INDIA PLANE CRASH : Crash near Army Cantt… Any deep conspiracy behind the Ahmedabad accident?

अहमदाबाद, 12 जून 2025। AHMEDABAD AIR INDIA PLANE CRASH एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही यह प्लेन अहमदाबाद आर्मी कैंट के बाहर दोपहर करीब 2 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में अब तक 150 से अधिक शव बरामद हो चुके हैं, और सभी 242 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शवों की पहचान डीएनए जांच के बाद ही संभव हो पाएगी।

सेना अलर्ट, ATS भी जांच में शामिल

विमान हादसे की लोकेशन आर्मी कैंट के बाहर होने के चलते सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) को भी मौके पर भेजा गया है। ATS इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा तो नहीं था। क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), फायर ब्रिगेड, और एम्बुलेंस लगातार राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

विदेशी नागरिक भी थे सवार

AHMEDABAD AIR INDIA PLANE CRASH एयर इंडिया के अनुसार, 242 यात्रियों में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक भी शामिल थे। हादसे की सूचना सभी संबंधित विदेशी दूतावासों को भेज दी गई है, और यात्रियों की सूची उनके साथ साझा की गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत की खबर

इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत की भी अप्रमाणिक पुष्टि हो चुकी है। बीजेपी सांसद परिमल नाथवानी ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी थी, जिसे कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया। हालांकि सूत्रों और प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, रूपाणी फ्लाइट में सवार थे और हादसे में वे नहीं बच पाए।

चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन का बयान

AHMEDABAD AIR INDIA PLANE CRASH एयर इंडिया चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा – “मैं दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि आज अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हम इस घटना में प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

टेकऑफ से पहले की सामने आई तस्वीर

AHMEDABAD AIR INDIA PLANE CRASH हादसे से चंद मिनट पहले की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कैप्टन सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर विमान की उड़ान के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। कैप्टन सभरवाल के पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था।

 

 

 

 

Share This: