Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ‘शिक्षा न्याय अभियान’, बीईओ कार्यालयों का होगा घेराव, बीजेपी शुरू करेगी ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान

CHHATTISGARH : Congress’ ‘Shiksha Nyay Abhiyan’ in Chhattisgarh, BEO offices will be surrounded, BJP will start ‘Sankalp se Siddhi’ campaign

रायपुर, 9 जून 2025।CHHATTISGARH  छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने ‘शिक्षा न्याय अभियान’ के तहत राज्यभर में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इस आंदोलन की शुरुआत 9 जून से होगी, जिसमें 10 और 11 जून तक प्रदेश के विभिन्न ब्लॉकों में बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।

कांग्रेस का आंदोलन तेज, वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

CHHATTISGARH इस घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही परेशान हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगले चरण में जिले स्तर पर डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) कार्यालय का घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।

बीजेपी का जवाबी अभियान: ‘संकल्प से सिद्धि’

वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 9 जून से प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के तहत 9 से 21 जून तक विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शक्ति केंद्रों में जन चौपाल का आयोजन

CHHATTISGARH भाजपा द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 15 से 17 जून के बीच प्रत्येक शक्ति केंद्र पर ‘जन चौपाल’ आयोजित किए जाएंगे, जहां जनता से संवाद किया जाएगा और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके पहले सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें अभियान से जुड़ी रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।

दोनों दलों की रणनीति से गरमाएगा माहौल

CHHATTISGARH राज्य में एक ओर कांग्रेस सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ अभियान चला रही है, तो दूसरी ओर भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने में जुटी है। इससे आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति और तेज होने की संभावना है।

 

 

 

Share This: