VIJAY SHARMA STATEMENT : बीजापुर एनकाउंटर पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

Date:

VIJAY SHARMA STATEMENT : Home Minister Vijay Sharma’s big statement on Bijapur encounter

रायपुर, 8 जून 2025। VIJAY SHARMA STATEMENT छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने माओवादियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार माओवादियों से बातचीत के लिए तैयार है, बशर्ते वे मुख्यधारा में लौटना चाहें। विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकार बहुत अच्छी पुनर्वास नीति के साथ काम कर रही है, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में तैयार की गई है।

गृह मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए अपील की –

“माओवादी मुख्यधारा में लौटें, बातचीत के लिए सरकार तैयार है। पुनर्वास की नीति उनके भविष्य को संवार सकती है।”

बीजापुर एनकाउंटर पर खुलासा

VIJAY SHARMA STATEMENT विजय शर्मा ने बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन और एनकाउंटर को लेकर भी अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह अभियान 5 जून से पहले ही शुरू हो गया था।

5 जून : सुरक्षाबलों ने एक माओवादी सीसी मेंबर को ढेर किया।

6 जून : तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य मारा गया।

7 जून : 5 और माओवादियों के शव बरामद किए गए। सभी वर्दीधारी और हथियारबंद नक्सली थे, जो कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

गृह मंत्री ने बताया कि यह ऑपरेशन डीआरजी जवानों द्वारा चलाया जा रहा है और यह अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान माओवादी नेटवर्क की कमर तोड़ने की दिशा में निर्णायक साबित हो रहा है।

अमित शाह ने किया जवानों का सम्मान

VIJAY SHARMA STATEMENT विजय शर्मा ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन में बहादुरी दिखाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सम्मानित किया है। सम्मानित होने वालों में :

डीजीपी अशोक गौतम

नक्सल ऑपरेशन हेड विवेकानंद

बस्तर आईजी सुंदरराज

नारायणपुर, बस्तर और बीजापुर के एसपी

VIJAY SHARMA STATEMENT गृह मंत्री ने सभी सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा कि उनका समर्पण ही प्रदेश में नक्सलवाद की जड़ों को हिला रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related