
CG BREAKING: Bhupesh Baghel’s close aide in custody, EOW interrogating him face to face…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और प्रमुख शराब कारोबारी पप्पू बंसल को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक बंसल से बीते कई घंटों से लगातार पूछताछ की जा रही है। खास बात यह है कि EOW ने पप्पू बंसल को पहले से रिमांड पर चल रहे आरोपी विजय भाटिया के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ शुरू की है।
इस पूछताछ के जरिए शराब घोटाले से जुड़े पैसों की हेराफेरी, निवेश और राजनीतिक कनेक्शन की परतें खुलने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पूछताछ में यदि अहम सुराग मिलते हैं तो पप्पू बंसल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जा सकता है।