UPSC PRELIMS : रायपुर में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में 40% ने छोड़ दी परीक्षा, जानिए वजह ..

UPSC PRELIMS : 40% students skipped the UPSC prelims exam in Raipur, know the reason…
रायपुर, 25 मई। UPSC PRELIMS UPSC प्रीलिम्स 2024 की परीक्षा रविवार को राजधानी रायपुर के 28 केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त नियमों के साथ आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 10053 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन पहले पेपर में ही कई अभ्यर्थियों की हिम्मत जवाब दे गई।
UPSC PRELIMS सुबह की पहली पाली में सिर्फ 5951 अभ्यर्थी शामिल हुए, यानी 59.2% उपस्थिति रही। जबकि दूसरी पाली में तो और भी कम लोग पहुंचे—सिर्फ 5867 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे। यानी पहले ही पेपर की कठिनाई ने कई को परीक्षा बीच में छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
UPSC PRELIMS परीक्षा के बाद सेंटर से बाहर निकले कई अभ्यर्थियों ने बताया कि पहला पेपर बहुत कठिन था। उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर में कई सवाल कंफ्यूज करने वाले थे, और टाइम भी कम लग रहा था। इसी वजह से शायद दूसरी पाली में कई लोग परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
UPSC PRELIMS परीक्षा के दौरान एग्जाम आब्जर्वर डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर, सहायक कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर केदारनाथ पटेल समेत कई अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ केंद्रों पर देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई।