RAIPUR DON GANG JULUS : ‘डॉन’ बनने का ख्वाब देख रहे बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, इंजीनियर से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद 7 गिरफ्तार

RAIPUR DON GANG JULUS : Police took out a procession of criminals dreaming of becoming ‘Don’, 7 arrested after video of assault on an engineer went viral
रायपुर। RAIPUR DON GANG JULUS खुद को ‘अमन डॉन’ बताकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने वाले बदमाशों की हकीकत अब पुलिस ने उजागर कर दी है। रायपुर पुलिस ने इन आरोपियों का बाल कटवाकर सरेराह जुलूस निकाला। आरोपियों की लड़खड़ाती चाल और सिर झुकी शर्मिंदगी साफ दिखी, जबकि चारों ओर पुलिस और क्राइम ब्रांच के जवान लाठियों के साथ तैनात रहे।
क्या है मामला?
RAIPUR DON GANG JULUS शनिवार देर रात रायपुर के बोरियाकला स्थित रिद्धि सिद्धि लोटस पार्क में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज कुमार सिंह से अमन बंजारे नामक युवक ने नशे के लिए पैसे मांगे। पंकज के इनकार करने पर बदले की नीयत से अमन अपने साथियों के साथ पंकज के घर पहुंचा। पहले पत्थरबाजी की, फिर जबरन घर में घुसकर पिटाई की और घर से घसीटकर बाहर लाकर भी मारपीट की।
सोशल मीडिया में खुद को ‘डॉन’ बता वायरल किया वीडियो
RAIPUR DON GANG JULUS पिटाई की इस वारदात का वीडियो खुद बदमाशों ने बनाकर सोशल मीडिया पर ‘अमन डॉन गैंग’ के नाम से वायरल किया। इस वीडियो में अमन और उसके साथी खुलेआम धमकी देते नजर आए। वीडियो वायरल होते ही पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित इंजीनियर पंकज सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मुजगहन थाने में हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं :
अमन बंजारे (20 वर्ष) – लोटस पार्क, गोरियाकला
राघव पटेल (20 वर्ष) – बोरियाकला, स्थायी पता कांकेर
साजन बंजारे (19 वर्ष) – तेलीबांधा
अनिल कुमार (19 वर्ष) – कांकेर
प्रियांशु चंद्र (20 वर्ष) – कोरबा
6-7. विधि संघर्षरत दो नाबालिग आरोपी
पुलिस का सख्त संदेश – गुंडई नहीं चलेगी
RAIPUR DON GANG JULUS जुलूस निकालकर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराध करने वालों को अब कानून का भय दिखेगा। इस कार्रवाई को रायपुरवासियों ने सराहा और सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर तारीफ की जा रही है।