CG Excise scam EOW raid: रायपुर। राज्य में बहुचर्चित आबकारी घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जा रहे कारोबारियों और संदिग्धों के यहां रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा समेत कुल 13 स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई आज सुबह से प्रारंभ हुई थी और देर शाम तक चली। अंबिकापुर में एक कपड़ा व्यवसायी के निवास से EOW की टीम ने 19 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। वहीं अन्य स्थानों से प्रकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
CG Excise scam EOW raid: EOW ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। एजेंसी ने बताया कि जब्त दस्तावेजों और उपकरणों का विश्लेषण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घोटाले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) और बेनामी निवेश के भी संकेत मिलने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से राज्य के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री लखमा के करीबियों के ठिकानों पर हुई यह रेड, जांच एजेंसियों के शिकंजे के और कसने के संकेत मानी जा रही है। EOW की इस बड़ी कार्रवाई से आबकारी घोटाले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
