CG WEATHER UPDATE: आखिर कब मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत, जानिए मौसम विभाग का नया अपडेट

Date:

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है। बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर चल रही हवाओं ने तापमान में थोड़ी राहत दी है, लेकिन उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बीती रात राजधानी का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़, तेज गर्जना और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। खासकर बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाओं का दौर बना रहेगा। बीते 24 घंटों में भी बस्तर क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मानसून देगा समय से पहले दस्तक
मौसम वैज्ञानिक राकेश वर्मा ने बताया कि इस बार मानसून के सामान्य समय से 1-2 दिन पहले छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना है। आमतौर पर मानसून 10 जून के आसपास राज्य में प्रवेश करता है और 15 से 16 जून तक राजधानी रायपुर में इसका असर दिखाई देता है। लेकिन इस बार मानसून के शुरुआती संकेतों और अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून बस्तर संभाग में 8 से 9 जून के आसपास ही पहुंच सकता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हवा की दिशा में बदलाव, नमी की मात्रा में वृद्धि और तापमान में उतार-चढ़ाव मानसूनी गतिविधियों के प्रारंभिक संकेत हैं। यदि यह रुझान बना रहा तो मानसून तय समय से पहले पूरे प्रदेश में सक्रिय हो सकता है।

लोगों की बढ़ी परेशानी
राजधानी सहित कई अन्य इलाकों में तेज धूप और बढ़ती उमस ने जनजीवन को प्रभावित किया है। गर्म हवाओं के बीच उमस के कारण लोगों को खासा असहजता का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में बारिश से तापमान में गिरावट की उम्मीद है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...