INDIA PAKISTAN CEASEFIRE EXTENDED : भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम 18 मई तक बढ़ा …

INDIA PAKISTAN CEASEFIRE EXTENDED : Ceasefire between India and Pakistan extended till 18 May …
नई दिल्ली, 15 मई 2025। INDIA PAKISTAN CEASEFIRE EXTENDED भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर जारी संघर्षविराम को 18 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बीती रात हॉटलाइन पर हुई बातचीत में यह निर्णय लिया गया। यह फैसला क्षेत्रीय तनाव को नियंत्रण में रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है।
नियंत्रण रेखा पर फिलहाल शांति
INDIA PAKISTAN CEASEFIRE EXTENDED भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा पर हालात तनावपूर्ण रहे हैं, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद। ऐसे में संघर्षविराम को अस्थायी रूप से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके और दोनों पक्ष कूटनीतिक स्तर पर संवाद कायम रख सकें।
पाकिस्तान की पहल पर हुआ विस्तार
INDIA PAKISTAN CEASEFIRE EXTENDED सूत्रों के मुताबिक, इस बार संघर्षविराम विस्तार की पहल पाकिस्तान की ओर से हुई, जिसे भारत ने सकारात्मक संकेत के रूप में लिया। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच हाल ही में सैन्य गतिविधियां और बयानबाजी तेज़ हुई हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
INDIA PAKISTAN CEASEFIRE EXTENDED गौरतलब है कि भारत ने 7-8 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में आतंकी ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हलचल बढ़ गई थी, जिससे नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति बन गई थी।
आगे क्या?
INDIA PAKISTAN CEASEFIRE EXTENDED विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से इस संघर्षविराम विस्तार को “शांति और स्थिरता के लिए एक सकारात्मक कदम” बताया गया है। हालांकि, भारतीय सेना ने साफ किया है कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई भी उकसावे की कार्रवाई होती है, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा।