Elephant Attack: गांव में घुसकर हाथी ने मचाया आतंक, 2 महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतारा

Elephant Attack: रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत ग्राम गेमकेला में बीती रात जंगली हाथी ने एक गांव में घुसकर घर के बाहर सो रही दो महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस दौरान एक ग्रामीण भी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत महिलाओं के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Elephant Attack: मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला सुनीला लोहरा अपने घर के बाहर सो रही थी. इसी बीच एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर भटकते हुए बीती रात करीब 11:30 बजे जंगल से गांव की तरफ आ गया. यहां बस्ती में पहुंचते ही उसने पहले ही घर के सामने सो रही महिला सुनीला पर हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.
Elephant Attack: सुनिला को कुचलने के बाद हाथी दूसरे मोहल्ले में जा पहुंचा. वहां भी उसने एक घर के सामने सो रही महिला सुशीला यादव 30 एवं उसके पति घसियाराम यादव पर भी हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
Elephant Attack: हाथी के हमले से एक ही रात में 2 महिलाओं की मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल, वन विभाग ने हाथियों की निगरानी और आगे की स्थिति पर काबू पाने के लिए विशेष टीम तैनात की है.