chhattisagrhTrending Now

Mock Drill: कहीं आपके जिले में तो नहीं होगी मॉक ड्रिल? देखें समेत सभी 244 जिलों की लिस्ट

Mock Drill: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार की शाम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। यह मॉक ड्रिल कल यानी 7 मई को होगी। इसे लेकर तैयारियां जोर शोर पर हैं।

Mock Drill: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सर्कुलर भेजा है। इसके अनुसार, 7 मई को देश के 244 जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

244 जिलों के नाम

Mock Drill: बता दें कि 2010 में भी गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया था, इस दौरान 244 जिलों की सूची सामने आई थी। इस लिस्ट में देश के कई बड़े शहरों के नाम शामिल थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी इन्हीं 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इन जिलों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

क्या होती है मॉक ड्रिल?

Mock Drill: मॉक ड्रिल एक प्रकार का अभ्यास होता है, जो किसी आपातकालीन स्थिति में किया जाता है। आमतौर पर प्राकृतिक आपदा, आग लगने, आतंकवादी हमला समेत अन्य संकटों से बचने के लिए मॉक ड्रिल करवाई जाती है। इसका उद्देश्य आने वाले खतरे से लोगों को सतर्क रखना और जागरूकता बढ़ाना होता है। मॉक ड्रिल में एयर रेड वॉर्निंग सिस्टम, इंडियन एयर फोर्स के साथ हॉटलाइन रेडियो कम्युनिकेशन लिंक्स, आम लोगों को डिफेंस ट्रेनिंग, क्रैश ब्लैकआउट मेजर्स जैसी प्रेक्टिस शामिल होती हैं।

 

Share This: