ED OFFICE FIRE : Huge fire in ED office, many important documents likely to be lost
मुंबई, 27 अप्रैल 2025। ED OFFICE FIRE महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। इसी बहुमंजिला इमारत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दफ्तर भी स्थित है, जहां कई बड़े राजनेताओं और व्यापारियों से जुड़े मामलों के अहम दस्तावेज रखे हुए थे।
रात ढाई बजे मिली आग की सूचना
ED OFFICE FIRE अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 2:31 बजे फायर ब्रिगेड को कर्रिंभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास स्थित इस बहुमंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम ने पुष्टि की कि सुबह 3:30 बजे तक आग लेवल-2 तक बढ़ गई, जिसे बड़ी आग की श्रेणी में रखा जाता है।
चौथी मंजिल तक सिमटी रही आग
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला कैसर-ए-हिंद इमारत की चौथी मंजिल तक ही सीमित रही। आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक एरियल वॉटर टावर टेंडर, एक श्वास तंत्र वैन, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 108 सेवा से एक एम्बुलेंस मौके पर तैनात की गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कई जांच दस्तावेजों के नुकसान की आशंका
ED OFFICE FIRE बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर में कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़े दस्तावेज संग्रहित थे। आग के चलते दस्तावेजों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की स्थिति का आकलन आग पूरी तरह बुझने और इमारत के सुरक्षित होने के बाद किया जाएगा।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नगर निगम और दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ईडी के वरिष्ठ अधिकारी भी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।
ED OFFICE FIRE यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब ईडी कई संवेदनशील और बड़े मामलों की जांच कर रही है। आग लगने की इस घटना से जांच प्रक्रिया पर क्या असर पड़ेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

