PAKISTAN CITIZENS CG LEAVE ORDER : पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द राज्य छोड़ने सीएम ने दिया आदेश

PAKISTAN CITIZENS CG LEAVE ORDER : CM orders Pakistani citizens to leave the state soon
रायपुर। PAKISTAN CITIZENS CG LEAVE ORDER छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तान मूल के नागरिकों को जल्द ही राज्य छोड़ने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके तहत सभी शॉर्ट वीजा धारकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश जाना होगा।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त आदेश
PAKISTAN CITIZENS CG LEAVE ORDER गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कूटनीतिक कदम उठाया है। इसके तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को निरस्त कर दिया गया है और उन्हें 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। वहीं, मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।
राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता
PAKISTAN CITIZENS CG LEAVE ORDER भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान के सभी नागरिकों को अगले 3 दिनों के भीतर भारत छोड़ना होगा, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में लगभग 2000 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं, जिनमें से 1800 रायपुर में निवास करते हैं। पुलिस द्वारा इन नागरिकों के वीजा और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पाकिस्तान से आए नागरिक निर्धारित समयसीमा से अधिक भारत में न रहें। इसके साथ ही, भारत में रह रहे हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को दीर्घकालिक वीजा जारी रखने की राहत दी गई है, जबकि बिजनेस, मेडिकल और धार्मिक वीजा धारकों को निर्धारित समयसीमा के भीतर देश छोड़ना होगा।
रायपुर में पाकिस्तानी नागरिकों की बड़ी संख्या
PAKISTAN CITIZENS CG LEAVE ORDER रायपुर में पाकिस्तानी मूल के सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। ये लोग आमतौर पर रिश्तेदारों से मिलने, इलाज कराने या धार्मिक उद्देश्यों के लिए भारत आते हैं। कुछ ने यहां बिजनेस और मेडिकल वीजा पर भी निवास किया है। इनमें से कुछ लोग भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं, जबकि कई अभी भी प्रक्रिया में हैं। इन लोगों के घर रायपुर के सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड जैसे इलाकों में बने हुए हैं।
वीजा और नागरिकता की जांच जारी
केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों की कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है, और छत्तीसगढ़ पुलिस अब वीजा की वैधता, नागरिकता स्थिति और गतिविधियों की जांच कर रही है ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।