
BIJAPUR BLAST : CRPF constable injured in IED blast martyred
रायपुर/दिल्ली। BIJAPUR BLAST छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 9 अप्रैल को हुए आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए CRPF जवान दिलीप कुमार पासवान ने 23 अप्रैल को दिल्ली AIIMS में अंतिम सांस ली। वे CRPF की 196वीं बटालियन में पदस्थ थे और माओवाद विरोधी अभियान के तहत ड्यूटी पर थे।
CRPF ने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट कर जानकारी दी कि कांस्टेबल दिलीप कुमार पासवान 9 अप्रैल को बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान IED धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहाँ 23 अप्रैल को वे शहीद हो गए।
CRPF ने अपने पोस्ट में लिखा “कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण को CRPF नमन करती है। हम अपने वीर के परिवार के साथ सदैव खड़े हैं।”
BIJAPUR BLAST कांस्टेबल दिलीप कुमार पासवान की शहादत पर पूरे बल में शोक की लहर है। उनके परिजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय सरकार की ओर से सम्मानजनक अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।