chhattisagrhTrending Now

CG Crime Breaking : नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

CG Crime Breaking : दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. मोहन नगर थाना पुलिस और ACCU की टीम ने 12 लाख रुपए के हेरोइन के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 150 ग्राम चिट्टा और 53 हजार रुपए नगद जब्त किया है.

दुर्ग ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 लोग हेरोइन लेकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस 18 अप्रैल को कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा दुर्ग के पास पहुंची और निगरानी करने लगी. टीम ने देखा कि दो व्यक्ति चिट्टा हेरोइन बेच रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर जिला फिरोजपुर (पंजाब) निवासी गुरूदेव सिंग और वर्तमान में भिलाई के वैशाली नगर निवासी राजविन्दर सिंह उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया है. लड्डू भी मूलतः ग्राम तालवंडी जिला अमृतसर पंजाब का रहने वाला है.

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चिट्टा को पंजाब से लाकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने गुरूदेव सिंह के काले बैग में तलाशी ली, तो उसमें से 150 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है.

 

Share This: