Trending Nowशहर एवं राज्य

GOOD FRIDAY CELEBRATION RAIPUR : गुड फ्राइडे पर रायपुर में श्रद्धा और संजीदगी के साथ हुई आराधना, हज़ारों मसीही हुए शामिल

GOOD FRIDAY CELEBRATION RAIPUR : Worship was held with devotion and seriousness in Raipur on Good Friday, thousands of Christians participated

रायपुर। GOOD FRIDAY CELEBRATION RAIPUR प्रभु यीशु के बलिदान की स्मृति में गुड फ्राइडे शुक्रवार को रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में श्रद्धा और संजीदगी के साथ मनाया गया। चर्चों में विशेष आराधनाएं आयोजित की गईं और क्रूस का रास्ता (वे ऑफ द क्रॉस) निकालकर प्रभु यीशु द्वारा दिए गए सात वचनों पर मनन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मसीही जन उपस्थित रहे।

गंभीरता से मनाया गया उद्धार का पर्व

GOOD FRIDAY CELEBRATION RAIPUR रायपुर स्थित सेंट जोसफ महागिरजाघर में गुड फ्राइडे के दिन ‘क्रूस का रास्ता’ पारंपरिक जुलूस के रूप में होली क्रॉस स्कूल से निकला, जिसकी अगुवाई आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने की। चर्च परिसर को काले वस्त्रों से ढांका गया था। मसीही श्रद्धालु प्रभु यीशु द्वारा क्रूस पर कहे गए सात वचनों पर चिंतन करते रहे।

प्रमुख चर्चों में हुई विशेष आराधनाएं

सीएनआई प्रार्थना भवन, नवा रायपुर – डीकन एमआर पतारस

बिलीवर्स चर्च – पास्टर संदीप लाल

सेंट पीटर चर्च, ज़ोरा – पास्टर अब्राहम दास

ग्रेस चर्च – पादरी एच. तिमोथी

सेंट मैथ्यूज़ चर्च – पादरी असीम प्रकाश विक्रम

GOOD FRIDAY CELEBRATION RAIPUR सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर में सीएनआई के डिप्टी मॉडरेटर बिशप मनोज चरण (अमृतसर) और छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप सुषमा कुमार ने विशेष आराधना में भाग लिया। बिशप चरण ने प्रभु यीशु के सात वचनों की व्याख्या की, जबकि सार्वभौमिक प्रार्थना बिशप सुषमा कुमार ने की।

GOOD FRIDAY CELEBRATION RAIPUR धर्मशास्त्र और सुसमाचार का पाठ रेव. सुनील कुमार, जॉन राजेश पॉल, प्रवीण जेम्स, रुचि धर्मराज, आशा जोसेफ, पर्सिस सैमुअल, सेवियो जॉन, अनीता कुमार और पादरी सुशील कुमार ने किया।
संगीत प्रस्तुति में बेन जुशुआ लॉरेंस, महिमा फ्रांसिस सिस्टर्स, संगीता सैमुअल और डीके दानी शामिल रहे।

अन्य चर्चों की आराधनाएं –

सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरनबाजार – आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, वीजी फादर सबास्टियन पी और फादर जॉन जेवियर की अगुवाई में पवित्र मिसा

मारथोमा चर्च शांतिनगर – रेवरेंड सेंजो पी. वर्गीस द्वारा गुड फ्राइडे की आराधना

सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स चर्च – फादर के. आई. वर्गीस द्वारा गुड फ्राइडे सेवा

ईस्टर की तैयारियां –

ईस्टर सनराइज सर्विस रविवार सुबह 5 बजे कब्रिस्तान में

कैथेड्रल में ईस्टर आराधना सुबह 9 बजे

सेंट जोसफ महागिरजाघर – शनिवार रात 11 बजे एवं रविवार सुबह 8 बजे

मारथोमा चर्च – रविवार सुबह 5 बजे

सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स चर्च – शनिवार शाम 7 बजे

सेंट पॉल्स कैथेड्रल – शनिवार को प्रार्थना श्रृंखला और रविवार शाम 6 बजे युवा सभा द्वारा ईस्टर मेला

प्रभु यीशु के सात वचन (क्रूस पर से):

GOOD FRIDAY CELEBRATION RAIPUR हे पिता, इन्हें क्षमा कीजिए, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।

आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।

हे नारी, देख यह तेरा पुत्र है।

हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया?

मैं प्यासा हूँ।

पूरा हुआ।

हे पिता, मैं अपनी आत्मा आपको सौंपता हूँ।

 

 

Share This: